बागेश्वर, दिसम्बर 19 -- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की थर्ड बटालियन भखारा कैंप, बरेली में तैनात इंस्पेक्टर गोकुल सिंह 56 वर्ष का ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से निधन हो गया। इस हृदयविदारक समाचार से आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों के साथ उनके पैतृक क्षेत्र चौरा बागेश्वर में शोक की लहर दौड़ गई। सरयू संगम पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। आईटीबीपी अधिकारियों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान इंस्पेक्टर गोकुल सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। गोकुल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मंगल सिंह धपोला के पौत्र तथा प्रताप सिंह के पुत्र थे। वे अपने कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव, अनुशासन और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के लिए विशेष पहचान रख...