हाथरस, दिसम्बर 27 -- हाथरस, संवाददाता। हाथरस जंक्शन के गांव नूरपुर में पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व अभद्रता का वीडियो वायरल हो जाने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों में नशे में होने का आरोप लगाया था। दो पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुचित द्रव्य का सेवन करने के आरोप में एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। नूरपुर में शुक्रवार की शाम सात बजे झगड़े की सूचना पर पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मी गांव पहुंचे थे। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने एक किशोर के थप्पड़ मार दिया जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस कर्मियों पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मारपीट व गाली गलौज कर दी। वायरल वीडियो में मारपीट के साथ पुलिस कर्मी अपना बचाव करते हुए दिख रहे है। सीओ सिकंदराराऊ ने जांच कर पूरी रिपोर...