संभल, सितम्बर 28 -- नखासा थाना क्षेत्र के दरियापुर राजदेव गांव में बिजली चोरी की जांच करना बिजलीकर्मी को भारी पड़ गया। शनिवार देर रात ड्यूटी से लौट रहे लाइनमैन देवेंद्र सिंह और उनकी बहन पर गांव के दो युवकों ने हमला कर दिया। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, दरियापुर राजदेव गांव निवासी देवेंद्र सिंह बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। करीब 15 दिन पहले गांव में बिजली चोरी की शिकायत पर विभागीय टीम के साथ चेकिंग की थी। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी, जिससे गांव में नाराजगी थी। शनिवार रात जब देवेंद्र ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी गांव के दीपांशु और नंदराम ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। पहले तो बहस हुई, फिर आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट ...