हाथरस, सितम्बर 22 -- ड्यूटी कर घर लौट रहे युवक को रास्ते में रोक कर लाठी डंडों से पीटा -(A) ड्यूटी कर घर लौट रहे युवक को रास्ते में रोक कर लाठी डंडों से पीटा - शहर के चुना वाला डंडा पर अइयापुर निवासी युवक के साथ की गई मारपीट - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। ड्यूटी कर घर लौट रहे युवक को रास्ते में रोक कर लाठी डंडों से पीटा गया। शहर के चुना वाला डंडा पर अईयापुर निवासी युवक के साथ मारपीट की गई। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के छोटा अईयापुर निवासी जयप्रकाश पुत्र देवकी नन्दन 18 सितंबर को हसायन क्षेत्र के गांव खिटौली से अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर वापस आ रहा था। इसी दौरान शाम को करीब 05:00 बजे हाथरस शहर के चूना वाला डण्डा के पास पहले से मौजूद बनी सिंह पुत्र...