लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- 39 वीं वाहिनी एसएसबी गदनियां मुख्यालय पर कमांडेंट रविंद्र कुमार राजेश्वरी की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सैनिक सम्मेलन में कमांडेंट ने अनुशासन के साथ रहने के अलावा परिवार पर भी ध्यान देने की बात कही। इसके अलावा समय समय पर पड़ने वाले आयोजनों को मनाए जाने पर कोई पाबंदी न करने की बात कही गई है। एसएसबी कमांडेंट रविंद्र कुमार राजेश्वरी की अध्यक्षता में गदनियां में सैनिक सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में मौजूद सैनिकों को संबोधित करते हुए कमांडेंट ने कहा कि कोई भी जवान अगर उसका जन्मदिन है और या फिर उसके परिवार में किसी का जन्मदिन व शादी की सालगिरह है तो वह उसको मना सकता है, इसके लिए कोई पाबंदी नहीं है। परिवार के साथ रहने की कोई रोक नहीं है और समारोह मनाने पर भी कोई पाबंदी नहीं है। अगर किसी को छुट्टी लेनी ह...