बागपत, नवम्बर 2 -- डौला गांव में डग पर ट्रक की धुलाई कर रहा युवक अस्पताल के टीन शेड के पाइप में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक डग का मालिक भी था। मृतक के भाई ने सिंघावली अहीर थाने पर तहरीर देते हुए अस्पताल ओर विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मनीष निवासी टटीरी ने बताया कि उसका बड़ा भाई विपिन डौला गांव में डग चलाता था। विपिन गत दिवस डग पर ट्रक की धुलाई कर रहा था। डग के पास में एक हॉस्पिटल है, जिसके बाहर टीन शेड लगा हुआ है। ट्रक धोते समय विपिन टीन शेड के पाइप से टकरा गया। पाइप में करंट होने की वजह से विपिन वही बेहोश हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने उसकी ससुराल डौला में घटना की खबर दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने विपिन को बालैनी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिज...