बागपत, जून 21 -- डौला गांव का रहने वाला सुमित हरियाणा में ट्रक ड्राइवर था। चरखी दादरी के समीप खड़े हुए ट्रक में अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे डौला निवासी सुमित पुत्र सुभाष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अन्य घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया। सुमित के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपर्द किया जिसके बाद गुरुवार देर रात युवक का अंतिम संस्कार किया। डौला निवासी दीपक ने बताया कि सुमित की शादी नहीं हुई थी। उसके पिता खेती बाड़ी करते है वही छोटा भाई पढ़ाई करता है। सुमित की मौत से परिजनों सहित गांव में शोक छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...