गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- गाजियाबाद। आरडीसी स्थित रेस्तरां में युवक ने डोसे में कीट का पंख निकलने का आरोप लगाया है। युवक की शिकायत पर मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए हैं। शास्त्रीनगर निवासी दिनेश कुमार सिहं ने बताया कि बुधवार दोपहर पुत्रवधू के साथ आरडीसी स्थित रेस्तरां में भोजन करने गए थे। उन्होंने डोसा आर्डर किया था। उनकी टेबल पर डोसा आया, उससमें कीट का पंख था। इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने पंख अलग से प्लेट में निकालकर देखा। इसके बाद मैनेजर से शिकायत की। इस पर स्टाफ ने गलती मानी और आगे से गलती नहीं होने का आश्वासन दिया। रेस्तरां से बाहर निकलकर दिनेश ने खाद्य विभाग को मामले की जानकारी दी। जिला अभिहित अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि रेस्तरां में खाद्य पदार्थ में कीट के पंख मिलने की शिकायत मिली थी। इसके बा...