कुशीनगर, सितम्बर 3 -- जोकवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब में मंगलवार को लगे डोल मेला के दौरान पहलवानों ने दांव पेच दिखाए । मेले के दौरान पहले पौराणिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत झाकियां निकाली गईं। उसके बाद देर शाम आयोजित दंगल में पहलवानों ने कुश्ती के दाव पेंच दिखाए। गांव के पश्चिम तालाब के तट पर आयोजित मेले में लगे झूलों का बच्चों ने आनंद उठाया। दोपहर को मेला स्थल से पौराणिक व देश प्रेम से जुड़ी झांकियां निकाली गईं। झांकियां हाइवे होते हुए फाजिलनगर के गड़हिया, बाघौच मोड़, कॉलेजरोड, बाबू बाजार, सब्जी मंडी फिर हाइवे से होते हुए मेलास्थल तक पहुंची। शाम को ही मेला परिसर में दंगल हुआ। दूर-दराज से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल में कुल 11 जोड़ी पहलवानों ने अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। इसमें जिला केसरी पडर...