पडरौना, अगस्त 20 -- पडरौना, निज संवाददाता। डोल मेले के अवसर पर सोमवार की पूरी रात पडरौना शहरवासी बिजली संकट से जूझते रहे। पूरे शहर में रातभर बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोग उमस और गर्मी में करवटें बदलते रहे। सुबह तक हालात ऐसे हो गये कि लोगों को पानी तक की भी किल्लत झेलनी पड़ी। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए महिनाओं को बाहर से पानी के इंतजाम करने पड़े। मेले को लेकर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बिजली व पानी सप्लाई को लेकर सख्त निर्देश दिए थे मगर विभाग के जिम्मेदारों ने निर्देशों का पालन नहीं किया। सोमवार की पूरी रात शहर में डोल मेला का आयोजन हुआ। दिन भर कामकाज के बाद थके लोगों को पूरी रात बिजली नहीं मिलने से करवटें बदलकर काटनी पड़ी। जबकि मेला को लेकर डीएम ने पूर्व में ही सभी संबंधित विभागों को बिजली,पानी, साफ सफाई, सुरक्षा आदि के पुख्ता इंतजाम करने...