कुशीनगर, अगस्त 10 -- कुशीनगर। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने जनपद में आयोजित होने वाले पारंपरिक डोल मेला को सकुशल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के साथ ही डोल मेले के आयोजन को और अधिक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए जनपद वासियों को पुलिस मित्र के रूप में शामिल किया है। पुलिस मित्र, पुलिस बल के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं, ताकि मेले का आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके। इस आयोजन के दौरान भारी भीड़ और उत्साह को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद वासियों को पुलिस मित्र के रूप में शामिल कर एक अनूठी पहल शुरू की है। पुलिस मित्र के पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को पुलिस के साथ जोड़कर अपराध नियंत्रण और सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। इसके तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से विश्वसनीय और जिम्मेदार ...