देवरिया, अगस्त 11 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। थाना परिसर लार में जन्माष्टमी त्योहार व डोल मेला जुलूस को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सोमवार की शाम को पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में डोल आयोजकों के साथ क्षेत्र के संभ्रांत लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में तय रूट से डोल जुलूस निकालने की अपील की गई। घारी वार्ड के सभासद प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पंचायत लार के जामा मस्जिद के पास नाली के ऊपर कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। जनहित में इसको हटवाना जरूरी है। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील के साथ लटक रहे बिजली के तारों को जल्द से जल्द सही कराने का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी ने सख्त निर्देश दिया किसी भी हाल में शस्त्रों का प्रदर्शन नहीं होगा। डीजे मानक के अनुसार बजेंगे।जिस...