सहारनपुर, अप्रैल 28 -- रणमलपुर में खेत की डोल के टूटने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। करीब दो वर्षों से ज्ञानचंद सैनी व सुखपाल में खेत की डोल को लेकर विवाद चला आ रहा था। कई बार पंचायत होने के बाद दोनों की डोल पर गद लगा दिए गए थे, इसके बावजूद दोनों के बीच तनातनी रहती थी। रविवार सुबह करीब 11 बजे सुखपाल का बेटा मोनू गेहूं निकलवाने के लिए किराए की मशीन लेकर खेत पर जा रहा था तभी मशीन का पहिया दूसरे पक्ष की डोल पर चढ़ गया। जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी की सूचना पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और जमकर मारपीट हुई। मारपीट में में एक पक्ष से अंकित सैनी व दूसरे पक्ष से मोनू घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ख...