मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- थाना ककरौली क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी नाजमा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह एक विधवा महिला है। रविवार सुबह उसका पुत्र खेत पर काम कर रहा था तथा वह उसके लिए नाश्ता लेकर गई थी। महिला ने बताया कि गांव निवासी व्यक्ति के खेत उसके खेत के बराबर में है। रविवार सुबह जब वह खेत में पहुंची तो गांव निवासी चार व्यक्ति उसके खेत से डोल काटकर बुग्गी में मिट्टी भर रहे थे। आरोप है कि डोल काटने का विरोध करने पर उक्त चारों ने पीड़िता को गाली-गलौच करते हुए उसके साथ हाथापाई करने लगे तथा उसके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। वहां से किसी तरह जान बचाकर मां-बेटे ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस घटना की जांच में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...