बागेश्वर, अगस्त 31 -- मां नंदा के डोले के विसर्जन के साथ ही तीन दिवसीय प्रसिद्ध कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेला संपन्न हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां नंदा को विदाई दी। मेलाडुंगरी के ग्रामीणों ने मां नंदा का डोला विसर्जित किया। रविवार को मेला क्षेत्र में मां नंदा का डोला निकाला गया। डोले में हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की। इस मौके पर भक्तों ने डोले में चावल और रुपए भी चढ़ाए। इस दौरान मेलाडुंगरी के पूजा समिति के अध्यक्ष बलवंत भंडारी, दीवान सिंह भंडारी, मेलाध्यक्ष किशन बोरा, मेला संरक्षक शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधानसभाध्यक्ष गोविन्द कुंजवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्य, दयाल काला, देवेंद्र गोस्वामी, प्रकाश कोहली, प्रकाश चंद्र आर्या, लक्ष्मण आर्या, चंद्रशेखर, जिला पंचायत सदस्य बलवंत नेगी, सुनील दोसाद, देवेंद्र परि...