बागेश्वर, मई 23 -- कपकोट, संवाददाता। सरकार के लाख दावों के बाद भी पर्वतीय क्षेत्रों में लोग सड़क शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरूरतों से वंचित हैं। इसका लोग आए दिन खामियाजा भुगत रहे हैं। इस बार सड़क नहीं होने के कारण सापुली की एक गर्भवती महिला को भुगतना पड़ा। कर्मी गांव के सापुली (पराईजर) तोक की रहने वाली 30 वर्षीय हेमा देवी को बुधवार को प्रसव पीड़ा होने पर ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर दूर सड़क तक डोली में पहुंचाया। इसके बाद उन्हें निजी वाहन से कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां शाम को सुरक्षित रूप से सामान्य प्रसव हुआ। पीड़िता के पति मनीष सिंह ने बताया कि कपकोट में रहने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वह समय से पहले पत्नी को अस्पताल नहीं ला सके। पीड़ा शुरू होते ही ग्रामीण रघुवर सिंह, हुकम सिंह, कुंदन सिंह, उमराव सिंह, केशर स...