चतरा, मई 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। हाथों में सजी मेहंदी, शादी की शहनाई और मांगलिक गीतों से गुलजार होता आंगन, मेहमानों से भरी फौज के बीच तेलयाडीह गांव की एक बेटी की डोली उठने के पूर्व उसकी अर्थी उठी गयी। अचानक हुई यह घटना खुशियों से मातम में बदल गयी। यह घटना टंडवा थाना के तेलयाडीह गांव की है। जहां मंगलवार को एक बेटी की डोली उठने के बजाय उसकी अर्थी उठ गयी। बताया गया कि तेलियाडीह निवासी कामेश्वर साव की 22 वर्षीय बेटी नीतू कुमारी की शादी कटकमसांडी के सापुर गांव में होने वाली थी। विवाह को लेकर शनिवार को वर पक्ष के परिजन गाजे बाजे के बीच लग्न बांधकर वधु को कटकमसांडी अपने गांव ले आये। परिजनों के अनुसार इसी बीच लड़की को तेज बुखार हुआ व तबियत बिगड़ने लगी। वर पक्ष के परिजन आरंभिक इलाज करवा कर लड़की के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने अचानक बिगड़ती हुई ...