चाईबासा, जुलाई 11 -- गुवा । राज्यसभा सांसद सुश्री डोला सेन ने केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री कुमारस्वामी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुछ महीने पहले हुई वार्ता का संदर्भ देते हुए इस्पात मंत्री को याद दिलाया कि नन एनजेसीएस यूनियनों के साथ बैठक का वादा किया गया था, लेकिन वह अभी तक संपन्न नहीं हो पाई है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस्पात मंत्री श्री कुमारस्वामी ने अपने निजी सचिव विशेष कार्याधिकारी और सेल प्राधिकरण को स्पष्ट निर्देश दिए कि नन एनजेसीएस यूनियनों के साथ शीघ्र बैठक आयोजित की जाए। बैठक में निम्नलिखित यूनियनों के प्रतिनिधित्व की पुष्टि की गई है, जिसमें विजाग स्टील प्लांट, बीएकेएस बोकारो,बीएकेएस भिलाई,आरकेएस राउरकेला तथा झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु है। यह जानकारी झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु के महामंत्री राजे...