पडरौना, नवम्बर 24 -- पडरौना। पडरौना शहर में डोल मेला के दौरान हुए चाकूबाजी की घटना में एक युवक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पहले आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को जेल हो चुकी है। पडरौना कोतवाली पुलिस ने हत्या समेत एससी-एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णा सिंह पुत्र डब्लू सिंह निवासी भटवलिया कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, दरोगा सचिन दिवाकर, सिपाही मनोज यादव व विवेक मौर्या आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...