नैनीताल, सितम्बर 5 -- नैनीताल। नैनीताल में नंदा-सुनंदा डोले के नगर भ्रमण के दौरान एक युवक के गले से सोने की चेन काटने का मामला सामने आया है। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक श्रद्धालु की चेन को दांत से काटने में सफल हो जाता है, लेकिन वह चेन चोरी नहीं कर पाता। चेन नीचे गिर जाती है, जिसे उसके स्वामी ने तुरंत उठा लिया। चौकाने वाली बात यह है कि यह वारदात ठीक कोतवाली के सामने हुई। मल्लीताल कोतवाल हेम पंत ने बताया कि घटना का संज्ञान वीडियो के माध्यम से लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...