पाकुड़, जून 28 -- अमड़ापाड़ा, एसं। प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक महत्वाकांक्षी सर्वे का अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अहमद ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम स्तर पर डोर-टू-डोर जाकर सभी तरह बीमारियों की जांच कर रही है। जिससे गांव में सर्वे कर होने वाली बीमारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। सर्वे में अगर कोई बीमारी का शक भी होता है तो हमारे चिकित्सक उस बीमारी का जांच करते हैं और त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका इलाज भी कर देते हैं। यह कार्यक्रम पिछले 20 दिनों से चलाया जा रहा है। अगामी एक जुलाई तक चलेगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसी के निर्देशानुसार डीआरसीएचओ डॉक्टर एसके झा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ...