देवरिया, सितम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में डोर टू डोर सोर्स सेग्रीगेशन (स्त्रोत पृथक्करण) के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के मण्डलीय प्रोग्राम मैनेजर रोहन सिंह ने लोगों को सूखे व गीले कूड़े को अलग- अलग कर पालिका के कूड़ा गाड़ी को देने के प्रति जागरूक किया। स्वच्छ भारत मिशन के मण्डलीय प्रोग्राम मैनेजर ने लोगों से घरों से निकलने वाले सूखे व गीले कूड़े को अलग- अलग कर नगर पालिका के कूड़ा गाड़ी में डालने की अपील की। उन्होने कहा किहीं गीले कूड़े को कम्पोस्ट खाद के रूप में घरों के गमलों में लगे फूल व सब्जियों के पौधों में उपयोग किया जा सकता है। जिससे गीले कूड़े का निस्तारण भी हो जाएगा एवं पौधों को खाद भी मिल जाएगी। पालिका द्वारा शहर के भटवलिया, आचार...