नैनीताल, मई 26 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका की ओर से संचालित घर-घर से कूड़ा एकत्र करने की सेवा को लेकर सोमवार को होटल एसोसिएशन और व्यापार मंडल नैनीताल के प्रतिनिधियों के साथ नगर पालिका की बैठक हुई। बैठक में होटल एसोसिएशन और व्यापार मंडल के सदस्यों ने शिकायत की है कि कूड़ा कलेक्शन का कार्य करने वाला ठेकेदार घर-घर से कूड़ा संग्रहण नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर सेवा में सुधार नहीं हुआ, तो क्षेत्रवासी ठेकेदार और संस्था का विरोध करेंगे। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह डोर-टू-डोर सेवा को सुचारू रूप से संचालित करे और एक सप्ताह के भीतर कार्य में सुधार लाए। बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, महासचिव वेद साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, महासचिव त्रिभुवन फर्त्य...