देवरिया, जनवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के वार्डों में लोगों को कूड़े के प्रति जागरूक किया जा रहा है। डोर टू डोर जाकर सार्थक सोशल हेल्प सोसाइटी की टीम लोगों को सोर्स सेग्रीगेशन एवं कूड़ा कलेक्शन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने के साथ ही लोगों को जागरूक कर रही है। नगर पालिका परिषद देवरिया में 33 वार्ड हैं। इन वार्डों में प्रतिदिन पालिका की गाड़ी डोर टू डोर जाकर कूड़ा कलेक्शन करती हैं। ऐसे में लोग गीले व सूखे कूड़े को एक साथ ही वाहनों में डाल देतें हैं, जिससे कूड़े की छटाई करने में काफी परेशानी होती है। जिसको देखते हुए सार्थक सोशल हेल्प सोसाइटी द्वारा सोर्स सेग्रीगेशन हेतु वार्डों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस सोसाइटी की चार टीम डोर- टू- डोर जाकर लोगों को कूड़े प्रति जागरूक कर रही हैं। वहीं लोगों से गीले व सूखे कूड...