चंदौली, जुलाई 22 -- चंदौली। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची दुरूस्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम दर्ज करने के साथ ही संशोधन और विलोपन की सूची तैयार करने में जुट गए हैं। वहीं निर्वाचन नामवली का पुनरीक्षण कार्य के लिए जारी की गई संशोधित तिथियों के अनुसार विभाग कार्रवाई में जुट गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी एवं डीएम चंद्रमोहन गर्गन ने बताया कि आयोग की से जारी संशोधित तिथि के अनुसार 19 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण कर 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले लोगों के नाम सम्मिलत किए जाएंगे। जबकि 19 से 22 सितंबर तक आनलाइन आवेदन किए जाएंगे। वहीं 23 से 29 सितंबर तक आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच क...