बक्सर, जून 17 -- अच्छी पहल पशुपालकों की सुविधा के लिए प्रखंड में उपलब्ध कराया गया है चलंत पशु चिकित्सालय बीमार मवेशियों का मुफ्त में इलाज के साथ दी जाती है दवाएं टॉल फ्री नंबर 1962 पर करें कॉल, दरवाजे पर पहुंचेगी टीम फोटो संख्या-15, कैप्सन- मंगलवार को सोवां गांव में मवेशी का इलाज करते डॉ. मो. परवेज अख्तर। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड के पशुपालकों को अपने पशुओं का इलाज कराने के लिए पशु चिकित्सालय जाने की आवश्यकता नहीं है। सरकार द्वारा इसके लिए पशु चिकित्सक व दवा से सुसज्जित मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन पशुपालन विभाग को मुहैया कराया है। इसके लिए टॉल फ्री नंबर 1962 भी जारी किया गया है। इस चलंत वाहन में पशु चिकित्सक के साथ अन्य कर्मी की भी तैनाती की गई है। अब पंचायतों के किसी भी गांव में पशुओं के स्वास्थ्य बिगड़ने पर चलंत वाहन पहुंचेगी और ...