सिमडेगा, जुलाई 15 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान अखबार में डेंगेू का डंक अभियान के तहत लगातार दो दिन खबर छपने के साथ ही मलेरिया विभाग हरकत में आया है। सोमवार को सदर अस्पताल स्थित हॉल सभागार में शहरी क्षेत्र की सहियाओं को डेंगू बीमारी के रोकथाम एवं बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर आईडीएसपी प्रभारी डॉ अध्ययन शरण, मलेरिया कंसलटेंट सुशांत कुमार आदि उपस्थित थे। मौके पर सभी सहियाओं को शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर डेंगू बीमारी की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सहिया शहरवासियों को डेंगू बीमारी से बचने को लेकर शहरवासियों को जागरुक भी करेंगी। वहीं जल जमाव वाले क्षेत्रों को भी नष्ट करेंगी। वहीं डेंगू बीमारी के संभावित मरीजों को चिंहित करते हुए तुरंत जांच के लिए अस्पताल भेजेंगी। इसके अलावे स्कूलों में भी जन जागरुकता अभियान...