पूर्णिया, अगस्त 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बिहार विधानसभा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य कुणाल चौधरी व सीएलपी लीडर शकील खान, राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज़ आलम की विशेष उपस्थिति में सदस्यता अभियान व आगामी चुनावी रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने की। मौके पर पूर्णिया ज़िले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के ज़िला अध्यक्ष, समर्पित कार्यकर्ता एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों से संभावित प्रत्याशीगण उपस्थित रहे। बैठक में सदस्यता अभियान को गाँव-गाँव, घर-घर पहुँचाने का निर्णय लिया गया। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे कांग्रेस की विचारधारा, नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाएँ। प्रत्येक बूथ पर संगठनात्म...