फतेहपुर, नवम्बर 6 -- फतेहपुर।विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। बीएलओं का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। चार नवंबर से चार दिसंबर कुल 30 तक डोर टू डोर मतदाताओं तक पहुंच रहे है। गणना पत्रक वितरित करते हुए प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कहीं जा रही है। इसके बाद आलेख्य, दावे आपत्ति, ईआरओ के निर्णय के बाद फरवरी माह तक अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिले की सदर, अयाह शाह, बिंदकी, जहानाबाद, हुसैनगंज, खागा विधानसभा में 19.32 लाख वोटर मौजूद है। इनमें से हजारों की संख्या में बोगस वोटर भी मौजूद है। ऐसे वोटरों को मतदाता सूची से बाहर करने की प्रक्रिया एसआईआर प्रक्रिया ने जोर पकड़ा है। विशेष अभियान के तहत छह विधानसभा में 2144 बूथों के सापेक्ष 2144 बीएलओं की तैनाती हो चुकी है। इसके साथ ही तीनों तहसीलों में अफसरों द्वारा प्रशिक्षित किया ज...