शामली, मई 21 -- उत्तर प्रदेश शासन के आदेश व नगर पंचायत थानाभवन अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के निर्देशन मे नगर निकाय में कूड़ा प्रबंधन, गीले और सूखे कूड़े के पृथक्करण एवं विकेन्द्रीकृत कम्पोस्टिंग हेतु नगर के विभिन्न वार्ड़ो मे डोर टू डोर जागरूक करते हुए प्रशिक्षण किया गया। प्रशिक्षण नगर पंचायत थानाभवन द्वारा वार्ड़ो में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत कर्मचारी वसिक अहमद व जियो स्टेट से आसमा यासीन द्वारा चयनित मोहल्लों में गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग करने की प्रक्रिया समझाई गई व साथ ही अपने घरों से निकलने वाले गीले कूड़े से स्वयं खाद्य बनाने व उसके उपयोग आदि के बारे मे विस्तार से समझाया गया। अभियान मे वार्ड प्रोत्साहन समिति अध्यक्ष, जियो स्टेट से आसमा यासीन, नगर पंचायत थानाभवन से वसिक अहमद, फैजान उमर पाशा, श्रीकांत, शुभम, ...