गोरखपुर, सितम्बर 19 -- गोरखपुर। उपनिदेशक (पंचायत) हिमांशु शेखर ठाकुर की अध्यक्षता में सरदारनगर, पिपरौली, खोराबार और ब्रह्मपुर के सभी एडीओ पंचायत और सचिवों की मौजूदगी में विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की। डीडी पंचायत ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में अत्येष्टि स्थल अधूरा है, उसे पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि राज्य वित्त और 15वें वित्त के जारी बजट का उपयोग जल्द से जल्द किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...