गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में बेहतर तरीके प्रयोग किए जाने के लिए पीपीटी के माध्यम से सुझाव प्रस्तुत किए जाने के लिए 13 नवंबर को समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उपनिदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने गोरखपुर मंडल के सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रत्येक जनपद अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली और सुझावों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत करेगा। चयनित मॉडल को मंडल के सभी जिलों में लागू किया जाएगा, ताकि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में आधुनिक तकनीक का समुचित उपयोग हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...