मथुरा, नवम्बर 13 -- वेतन में विलंब और बोनस आदि की समस्या को लेकर बुधवार को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के वाहन चालक और परिचालकों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके चलते करीब पांच घंटे तक कूड़े का उठान नहीं हो सका। नगर आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ सका, तब कहीं जाकर कूड़े का उठान हुआ। नगर आयुक्त ने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए कर्मचारियों को ससमय वेतन का भुगतान करने और कूड़ा गाड़ियों को अपडेट रखने के लिए कंपनी को नोटिस जारी किए हैं। बुधवार को नेचर ग्रीन कंपनी में कार्यरत कूड़ा गाड़ी के चालक-परिचालकों ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए वाहन नहीं निकाले। समय से वेतन और बोनस न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने भूतेश्वर स्थित निगम कार्यालय पर पहुंच कर नारेबाजी कर दी। कर्मचारियों ने काम पूरी तरह ठप कर दिया और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को भी रोक दिया। कर...