गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के संचालन में लापरवाही बरतने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय और मानकों के अनुसार कार्य न करने वाले चालकों की सेवा तत्काल समाप्त की जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने तीन ड्राइवरों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने नगर निगम के व्हीकल ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम (वीटीएमएस) कंट्रोल रूम और वाहन विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियों में भी जीपीएस अनिवार्य रूप से लगवाने और उनकी सतत मानिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम में तैनात ऑपरेटर आवश्यक जानकारी नहीं दे सके, जिस पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। निरीक्ष...