रुद्रपुर, फरवरी 19 -- खटीमा, संवाददाता। नगर पालिका के डोर टू डोर सफाई कर्मचारियों ने पालिकायक्ष रमेश चंद्र जोशी से मुलाकात की। सफाई कर्मचारियों ने पालिका अध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं और नगर पालिका अध्यक्ष का नागरिक अभिनंदन किया। मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी से मांग की है कि वह लगभग पांच वर्षों से ठेका श्रमिक के रूप में नगर पालिका में काम कर रहे हैं। ठेका सफाई कर्मचारियों को किसी प्रकार के सफाई उपकरण जूते मास्क, हेलमेट आदि सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं। जिससे साफ-सफाई करने में और कूड़े को इकट्ठा करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ठेका श्रमिकों ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को या तो संविदा पर नियुक्ति दी जाए या शासन द्वारा नियमित करने की व्यवस्था की जाए। ताकि ठेका श्रमिकों को अपना जी...