हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि नगर परिषद के मोहल्ले में डोर-टू-डोर कचरा उठाव पर ग्रहण लगा हुआ है। इस कारण न तो मोहल्ले में घर-घर कचरा वाहन या ठेला आ रहा है और न नियमित रूप से साफ-सफाई की जा रही है। सफाई सही से नहीं होने के कारण शहरवासी खासे परेशान दिखते हैं। मोहल्ले में घर-घर कचरा उठाव नहीं होने के कारण लोग कचरे को सड़क किनारे डाल रहे हैं, जिससे कचरे का अंबार लगा है। पर्व-त्योहार के महीने में भी स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद के मोहल्ले में नियमित रूप सफाई और कचरे का उठाव नहीं होने से गंदगी पसरी रहती है, जबकि नगर परिषद प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई और कचरे उठाव के लिए ट्रैक्टर, डंभर एवं कचरा ठेला की व्यवस्था की गई है। शहर के हर मोहल्ले में प्रतिदिन जाकर कचरा एकत्रित करने और उठाव का प्रावधान किया गया है, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा...