जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन को और प्रभावी बनाने के लिए उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने टोल फ्री और शिकायत नंबर जारी किए हैं। अब साफ-सफाई से संबंधित शिकायतें टोल फ्री नंबर 1800 88 99 518 या व्हाट्सएप नंबर 9942997831 पर दर्ज कराई जा सकती हैं। शिकायत मिलने पर संबंधित क्षेत्र में तुरंत सफाई कार्य कराया जाएगा। उपनगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के सभी कमर्शियल प्रतिष्ठानों, अपार्टमेंट, सोसायटी और गली-मोहल्लों के लोगों से अपील की है कि वे कचरा केवल डोर-टू-डोर कलेक्शन के माध्यम से ही दें। सड़क किनारे कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए निगम ने विशेष टीम का गठन किया है, जो अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निगरानी करेगी और नियम तोड़ने वालों से फाइन भी वसूल करेगी। उन्होंने...