जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अरवल विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर संडा, सकरी, बेलॉव, बिंद टोला सरौती, बेलसार, हांसाडीह, सोहसा इत्यादि एवं कुर्था विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ¦गांवों यथा खेमखरण सराय, मुबारकपुर, निघवां, मानिकपुर, लारी, इब्राहिमपुर, कोहडौउल, पुरैनिया, बम्भई इत्यादि स्थानों पर सेविका, सहायिका, आशा, जीविका इत्यादि द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक घरों में डोर-टू-डोर अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया गया। अभियान के दौरान प्रत्येक घरों के महिला वोटरों से भी संपर्क स्थापित किया गया एवं उनकों समाज में अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेवारी को समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित क...