चंदौली, जून 10 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा क्षेत्र के उकनी पाल राय गांव में जल-जीवन मिशन के तहत चार से पांच माह पूर्व पेयजल की आपूर्ति डोर टु डोर शुरू करायी गयी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में 250 लोगों को कनेक्शन दिया गया है। पानी में प्रेसर नहीं होने के कारण शोपीश बना हुआ है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। सोमवार को पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। जल जीवन मिशन के तहत उकनी पाल राय गांव में टंकी और पाइप लाइन बिछाई गई है। यहां पर पानी सप्लाई भी शुरू कर दिया गया है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि नल से पानी काफी धीमी गति से आ रहा है। ऐसे में काफी समय पानी इकठ्ठा होने में लग रहा है। वही कई घरों में तो पानी पहुंच ही नहीं पा रहा है। ऐसे मे सरकार की हर घर नल से जल पहुचाने की मंशा पर ग...