अमरोहा, अप्रैल 21 -- दुष्कर्म के आरोपी फैसल की मौत के साथ एक उलझी हुई प्रेम कहानी का भी अंत हो गया। दोनों के बीच में निकाह का रिश्ता था या नहीं, ये सवाल अब भी जवाब की तलाश में लोगों की जुबां पर है हालांकि दोनों में चल रहे इस लड़ाई-झगड़े के दरमियान एक निकाहनामा जरूर सामने आया था लेकिन वो असली है या नकली, इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। बहरहाल, पहले दुष्कर्म और अब जानलेवा हमले के इल्जाम का दाग भी फैसल की मौत के साथ कब्र में दफन हो गया और मुकदमेबाजी भी हमेशा के लिए खत्म हो गई। जानकारी के मुताबिक कॉलेज में दोनों के बीच पहली मुलाकात साल 2021-22 में हुई थी। एक साल पहले यानि साल 2020 में पति की मृत्यु होने पर उनके बदले मृतक आश्रित कोटे में शिक्षिका की इस कॉलेज में नियुक्ति हुई थी जबकि कोरोना काल में कॉलेज से नौकरी गंवाने वाला बीएससी पास फैसल को ...