सिमडेगा, जून 19 -- बानो, प्रतिनिधि। बानो थाना क्षेत्र के रामजोल के देलेंदा में हाथी ने एक व्यक्ति को कूचल कर मार डाला। मृतक ग्रामीण की पहचान गांव निवासी मसीह दास बरला के रुप में हुई है। मृतक ग्रामीण डोरी चुनने जंगल गया था। इसी क्रम में हाथियों ने उनपर हमला कर दिया। मंगलवार शाम तक मसीह दास बरला घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की। लेकिन लगातार हो रही तेज बारिश और अंधेरा होने के कारण परिजन ग्रामीण की तलाश में जंगल नहीं जा सके। बुधवार को घर से एक किमी दूर स्थित जंगल में मसीह दास बरला का शव क्षत विक्षप्त हालत में बरामद किया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर मुखिया अजय डांग, वन विभाग के मनीष डुंगडुंग, लखिन्द्र सिंह, सुरेश टेटे गांव पहुंच परिजनों से मिले। मौके पर तत्काल वन विभाग की ओर से दस हजार रुपए का सहयोग राश...