छपरा, मार्च 19 -- डोरीगंज। थाना क्षेत्र के महाजी गांव स्थित पिपरा गाछी के पास से स्थानीय पुलिस ने दो मोटर साइकिल पर लदी 340 लीटर देशी शराब बरामद की है। पुलिस को देख शराब धंधेबाज फरार हो गए लेकिन पुलिस के द्वारा मोटर साइकिल के नम्बर के आधार पर एक धंधेबाज की पहचान करते हुए डोरीगंज थाने में एक नामजद एवं दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर फरार सभी धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। डोरीगंज मे सात वारंटी गिरफ्तार डोरीगंज। स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे सात वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव से चार वारंटी सुनील राय , सत्यदेव राय, रविन्द्र राय , वकील राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । उधर एक अन्य मामले में तीन ...