छपरा, जुलाई 21 -- डोरीगंज, एक संवाददाता । डोरीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के आरा-छपरा पुल के 16-17 नंबर पाया के बीच से 28 वर्षीय विवाहिता का शव ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया है। शव की पहचान चकिया निवासी बबन राय की पत्नी सुनीता देवी के रुप में की गई है। मृतका के भाई भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा निवासी नागेन्द्र कुमार राय के द्वारा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बबन राय,राजा कुमार, रावण कुमार तीनों भाई,सास और गोतीनी आशा देवी व प्रीति देवी को नामजद करते हुए दहेज के लिए अपनी बहन सुनीता को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोपी बनाया है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि आवेदन को दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है। जनसुराज के विचारों को जन जन तक पहुचाये : डॉ नूतन मढ़ौरा, एक संवाददाता।मढ़ौरा विधानसभा की तकिय...