छपरा, सितम्बर 29 -- घर में रखे डेढ़ लाख रुपए नकद सहित लगभग 10 लाख रुपए के सामान जले डोरीगंज, एक संवाददाता ।सदर प्रखंड के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी मनोज कुमार शर्मा की छतदार मकान में बिजली के शॉर्ट शर्किट से आग लग गई। इससे घर में रखे डेढ़ लाख रुपए नकद सहित लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के कपड़े पलंग, सोना और चांदी से बने गहने, किचेन के सारे बर्तन सहित सारे समान जलकर राख हो गए। घटना के संबंध में गृहस्वामी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि घर की सभी महिलाएं व बच्चे घर को बंद कर पूजा पंडाल में मां भगवती की पूजा अर्चना के लिए चली गयी थीं। वहीं हम दोनों भाई डोरीगंज अपनी दुकान पर काम करने के लिए चले गये थे। सभी घर की महिलाएं जब वापस घर के पास आई तो देखा कि घर के अंदर से काफी धुआं निकल रहा है। उन लोगों ने घर के बाहर का द...