छपरा, जून 18 -- डोरीगंज। एक संवाददाता डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी रसूलपुर गांव में हुई मारपीट की घटना मे जख्मी अधेड़ डुमरी रसूलपुर गांव निवासी 65 वर्षीय श्रीराम महतो की पीएमसीएच पटना मे इलाज के क्रम में मौत हो गयी । उसके पुत्र प्रेम कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। कहा गया है कि 14 जून को मेरे पिता श्रीराम महतो अपने खेत में जंगल साफ कर रहे थे कि तभी डुमरी टिकुलिया टोला गांव निवासी अक्षय सिंह , धनंजय सिंह एवं बबन सिंह लाठी डंडा एवं फरसा लेकर पहुंचे और अक्षय सिंह ने फरसा के पास से मेरे पिता श्रीराम महतो के सर पर वार कर दिया। इससे मेरे पिता का सर फट गया । वहीं बबन सिंह एवं धनंजय सिंह लाठी डंडा से मारने लगे जिससे मेरे पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए । घटना के बाद हमलोग इलाज के लिए छपरा सदर हॉस्पिटल ले गए। जहां उनकी गंभीर स्थ...