छपरा, मई 26 -- डोरीगंज। थाना क्षेत्र के डोरीगंज बाजार से पश्चिम मिडिल स्कुल भैरोपुर के सामने छपरा-पटना मुख्य पथ पर बालु लदी ट्रक की ठोकर से एक साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । उसे डोरीगंज पुलिस जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल ले गई जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रुप में हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या चार बजे के करीब युवक साइकिल से डोरीगंज बाजार की तरफ आ रहा था। तभी पीछे से आ रहे एक बालू लदे ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घटना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए छपरा सदर हॉस्पिटल में भेज दिया। इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़क...