छपरा, मार्च 4 -- डोरीगंज, एक संवाददाता। डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा गांव के समीप छपरा-पटना मुख्य पथ पर एक अनियंत्रित एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी । मृतक की पहचान पश्चिमी बलुआ गांव निवासी मंजीत कुमार के रूप में की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गांव निवासी कामेश्वर साह का 36 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी महेश कुमार के साथ बाइक से अनाज खरीदने के लिए सिंगही की ओर जा रहा था तभी डुमरी अड्डा गांव के समीप सोनपुर की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित एम्बुलेंस ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी। इससे दोनों बाइक सवार युवक जख्मी हो गए। वहीं ठोकर मारने के बाद एम्बुलेंस आगे जाकर सड़क के नीचे पलट गयी जिसे मौके पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया । बाइक पर मंजी...