गंगापार, जनवरी 9 -- मेजा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर स्थित डोरवा चौराहे पर बना गड्ढा अब बड़ी दुर्घटनाओं को खुला न्योता दे रहा है। जलनिगम की पाइप लाइन टूटने के कारण चौराहा लगभग हमेशा जलमग्न रहता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार जलनिगम विभाग और लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन साइकिल व बाइक सवार गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं। हाल ही में मां शीतला धाम मेले में दर्शन के लिए आई कुछ महिलाएं भी इसी गड्ढे में गिर गईं,जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। रामनगर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह यादव ने बताया कि इस समस्या को लेकर जलनिगम विभाग के जेई से कई बार शिकायत की गई। जेई द्वारा जल्द मरम्मत का आश्वासन दिया गया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।ग्रामी...