लखनऊ, सितम्बर 14 -- रायबरेली में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का काफिला रोकने वाले योगी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का कांग्रेसियों ने रविवार को अनोखा विरोध किया। कांग्रेस मुख्यालय में बैठक के दौरान दिनेश प्रताप सिंह की तस्वीर डोरमैट पर चिपका दी और उनकी तस्वीर के ऊपर पैर रखकर कांग्रेसी आते जाते रहे। राहुल गांधी 11 सितंबर को रायबरेली के दौरे पर गए थे। इसी दौरान उनका काफिला रोका गया था। उस दिन भी कांग्रेस ने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था। दिनेश प्रताप सिंह ने बिहार में कांग्रेस की यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को लेकर हुई आपत्तिजनक बयानबाजी के खिलाफ राहुला गांधी का काफिला रोकने की कोशिश की थी। दिनेश प्रताप सिंह द्वारा राहुल गांधी का विरोध किए जाने के विरोध स्वरूप यूथ कांग्रेस ने भी यह प्रतिक्रिया दी है।...