देहरादून, सितम्बर 25 -- देहरादून में बच्चों और किशोरों पर हमलों के तीन अलग-अलग गंभीर मामले सामने आए हैं। तीन में से दो हमलों को किशोरों ने ही अंजाम दिया, इन घटनाओं ने चिंता बढ़ा है। एक मामले में डोरबेल बजाने पर महिला ने बच्चे को इतना मारा कि उसका सिर फट गया। इतना ही नहीं बच्चे की मां को जाति सूचक गालियां भी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।डोरबेल बजाने पर बच्चे की पिटाई सिंघल मंडी क्षेत्र में कन्हैया लाल ने शिकायत दी कि खेल-खेल में उनके बेटे ने पड़ोसी ओमप्रकाश सैनी के घर की डोरबेल बजा दी। आरोप है कि इस पर ओमप्रकाश की पत्नी ने बच्चे को घर के अंदर ले जाकर बुरी तरह पीटा और उसका सिर फाड़ दिया। साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी भी दी। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें-...